गुरुवार, 30 जून 2011

चलना जरुरी है

चलिए हम साथ चले हैं
मंजिल भले दूर हो
हम थके नहीं हैं
तुममे न हो गर ताकत
मेरे काँधे लो सहारा
तुम्हे ले चलूँगा वहां तक
चल सकूँगा जहाँ तक
मंजिल से पहले बैठूँगा नहीं
बीच सफ़र छोडूंगा भी नहीं
पहुँचने के लिए
चलना जरुरी है
मैं चलता हूँ चलता रहूँगा
मंजिल के लिए
यही है एक जरुरी शर्त

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें