तेरी अँग्रेजियत
अटकी है टाई में
एटिकेट मेनर
गुड फ़ाइन हाय या बाय में
तेरी उजली कमीज़
चमकदार सूट बूट
तेरी चिंता पेंट की क्रीज़
या जूते की चमक
आ कभी देख ज़रा
मेरे गाँव में
तू पहुँच कहीं भी
तेरा परिचय ना माँगेगे
तेरे पाँव धोएंगे
अपनी सूखी रोटी और छाछ
बाँट कर तुझे दे देंगे
और जैसे ही तेरे गले से
उतरेगी रोटी और छाछ
वह अपना गला तर कर लेंगे
तू समझता है अगर
गाँव में कुछ गँवार रहते हैं
भूल रहा है तू
देख यहाँ इंसान रहते हैं
मैले हों भले ही वस्त्र पर
दिल से साफ रहते हैं
जिनके दम पर नाज़ है
वह किसान गाँव में रहते हैं
अटकी है टाई में
एटिकेट मेनर
गुड फ़ाइन हाय या बाय में
तेरी उजली कमीज़
चमकदार सूट बूट
तेरी चिंता पेंट की क्रीज़
या जूते की चमक
आ कभी देख ज़रा
मेरे गाँव में
तू पहुँच कहीं भी
तेरा परिचय ना माँगेगे
तेरे पाँव धोएंगे
अपनी सूखी रोटी और छाछ
बाँट कर तुझे दे देंगे
और जैसे ही तेरे गले से
उतरेगी रोटी और छाछ
वह अपना गला तर कर लेंगे
तू समझता है अगर
गाँव में कुछ गँवार रहते हैं
भूल रहा है तू
देख यहाँ इंसान रहते हैं
मैले हों भले ही वस्त्र पर
दिल से साफ रहते हैं
जिनके दम पर नाज़ है
वह किसान गाँव में रहते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें