अरे ,ये बताओ
ये कौन सा अचार है
आम ,नीम्बू मिर्ची और
अदरक का भी सुना है
मगर ये क्या है ,जब
पूछा एक फैशन परस्त
युवा बाला से
नहीं जानती वो
शिष्टाचार क्या है
सूट के ऊपर टाई
बालों में सजा गजरा
सुहागन की मांग सिंदूर
पति पास हो या कुछ दूर
ये सब जरुरी नहीं
किन्तु ये शिष्टाचार है
कुर्ते पर कलफ
मूंछो पर ताव
बड़े को नमस्ते
बड़ा सा घूँघट
जरुरी नहीं मगर
ये शिष्टाचार है
ये कौन सा अचार है
आम ,नीम्बू मिर्ची और
अदरक का भी सुना है
मगर ये क्या है ,जब
पूछा एक फैशन परस्त
युवा बाला से
नहीं जानती वो
शिष्टाचार क्या है
सूट के ऊपर टाई
बालों में सजा गजरा
सुहागन की मांग सिंदूर
पति पास हो या कुछ दूर
ये सब जरुरी नहीं
किन्तु ये शिष्टाचार है
कुर्ते पर कलफ
मूंछो पर ताव
बड़े को नमस्ते
बड़ा सा घूँघट
जरुरी नहीं मगर
ये शिष्टाचार है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें