पहेलियाँ बुझाने से
जिंदगी नहीं चला करती
पत्थरों की कोई
नाव नहीं हुआ करती
उठ चल कि बैठे बैठे
मंजिल मिला नहीं करती
कह दो उन शेरों को
अब जंगल में रहें
या चले आयें शहर
मौत की कोई जगह
तय हुआ नहीं करती
धुआं कहीं भी उठे
दिल की आग
दिखा नहीं करती
पौंच कर आंसू किसी के
कोई तुम्हे तसल्ली नहीं होती
अपने ही रंग से क्यों
रंगते हो दुनिया
क्या और रंगों में
तहजीब नहीं होती
अपनी आजादी कायम रहे
ये किसी पाबन्दी से
हासिल हुआ नहीं करती
कसमे न उठाओ झूठी
किताबों को रख हाथ
कद्र सच की कभी
घटा नहीं करती
बादलों गरजो या बरसो
फटा मत करो
कि गरीबों के सर
छत हुआ नहीं करती
liked it indira shabnam indu pune india
जवाब देंहटाएं