शनिवार, 4 जून 2011

पति प्यारा है, पर,,,

पत्नियाँ पति के
सामने नहीं हंसती
हाँ ,,वैसे खुल के हंसती हैं
क्या राज है
मैं भी खोज रहा हूँ
पति शायद
इस चिंता में
कि, कैसे करे प्रसन्न
कुछ न कुछ
जिन्दगी भर ढोता है
घर तो पत्नी को
पति की जेब से चलाना है
जिस दिन पत्नी हंस देती है
उस दिन पति
जरुरी सामान का थैला
भूल जाता है
फिर हंसती तो वो हैं
औरों के सामने
घर का राशन
औरों ने तो नहीं लाना है
पति प्यारा है, पर
घर कुछ डर और कुछ
प्यार से चलता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें