गुरुवार, 9 जून 2011

पत्नी........[और संस्कार]


'नाश्ते में क्या लोगे '
'जो तुम्हारी मर्जी'
'पराठें बना दूँ ',पनीर वाले '
'हाँ बना दो '
'अरे नहीं ,डाक्टर ने मना किया है '
'सेंडविच बनाती हूँ '
......
सुनो ,दिन में क्या खाओगे
'कुछ भी बना दो ..'
'नहीं तुम बताओ ..'
'अच्छा .मूंग बना दो
'अरहर बना दूँ '
............
'बात सुनो,तुम्हारे लिए
ग्रे शर्ट ठीक है लेलें
हाँ ठीक है लेलो
भाई [दुकानदार से ] ऐसा करो
स्काई ब्लू शर्ट को पैक करदो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें