भगवान जा ,
कहीं और किसी बस्ती में
यहाँ तेरा कोई काम नहीं
अभी, यहाँ सभी गरीब रहते हैं
सुना है ,जब कोई पापी
पैदा होता है ,धरती पर
तू जन्म लेता है
जा, वहीँ जा ,जहाँ
तेरी जरुरत हो
यहाँ कोई शैतान नहीं
वक्त बदल गया, तो
बदल जायेगा तू भी
तू भी फैशन का
दीवाना है
तू देख न ,यहाँ तो
हम बाँट के खाते हैं
यहाँ क्यों आया है
क्या कंस का अवतार हुआ है
या किसी रावण का हुआ है
अभिषेक और तू किसके घर
हुआ है पैदा ,क्या अब तू
फिर सुदर्शन लायेगा
या कंधे पर लटके होंगे
धनुष बाण ,या अब हाथ में
तेरे कलम होगी
पेंट शर्ट में होगा
या आएगा जींस में
पर ,तू खादी में मत आना
बड़ी कन्फ्यूज करती है
पता ही नहीं चलता
तू कौन सी सेना में है
राम की या रावण की
पर इतना तो तय है
जिस दिन सच में रावण
गिरेगा धरती पर
दशहरा अपनी बस्ती में
पहली बार जरुर
मिल कर मनाएंगे
कहीं और किसी बस्ती में
यहाँ तेरा कोई काम नहीं
अभी, यहाँ सभी गरीब रहते हैं
सुना है ,जब कोई पापी
पैदा होता है ,धरती पर
तू जन्म लेता है
जा, वहीँ जा ,जहाँ
तेरी जरुरत हो
यहाँ कोई शैतान नहीं
वक्त बदल गया, तो
बदल जायेगा तू भी
तू भी फैशन का
दीवाना है
तू देख न ,यहाँ तो
हम बाँट के खाते हैं
यहाँ क्यों आया है
क्या कंस का अवतार हुआ है
या किसी रावण का हुआ है
अभिषेक और तू किसके घर
हुआ है पैदा ,क्या अब तू
फिर सुदर्शन लायेगा
या कंधे पर लटके होंगे
धनुष बाण ,या अब हाथ में
तेरे कलम होगी
पेंट शर्ट में होगा
या आएगा जींस में
पर ,तू खादी में मत आना
बड़ी कन्फ्यूज करती है
पता ही नहीं चलता
तू कौन सी सेना में है
राम की या रावण की
पर इतना तो तय है
जिस दिन सच में रावण
गिरेगा धरती पर
दशहरा अपनी बस्ती में
पहली बार जरुर
मिल कर मनाएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें