सोमवार, 4 जुलाई 2011

jivan shesh hai

नासा के वैज्ञानिक
अभी चंद रोज पहले
देखते मंगल को
और कहा शायद
मंगल में जीवन
पूरी संभावना है
मिले लक्षण विशेष

मंगल के नागरिक
झांकते धरती
और आपस में
फुसफुसाते
ताज्जुब अभी भी
इराक ,अफगानिस्तान
और कई इलाकों पर
जीवन अब भी शेष !!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें