सोमवार, 4 जुलाई 2011

hanso aur hansaao

हड्डियों की बात करो
कुत्तों की याद आती है
सड़े गले मांस से
ये कैसी बू आती है

खोलो दिमाग की
कुछ खिड़कियाँ
कचरा विचारों को
त्याग दो ,कि
पास खड़े लोगों को
सड़ांध आती है

कोई जानवर नहीं
ऐसा जो हँसता हो
ये सिर्फ आदमी है
जो कर सकता ऐसा
हंसो और हंसाओ
के जीने के लिए
दवा से ज्यादा
आक्सीजन जरुरी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें