सोमवार, 4 जुलाई 2011

ram ki pooja

राम तुम्हारी
करता हूँ पूजा
माँ,ने कहा है,ऐसा
तुमने रावण को मारा
ताड़का को संहारा

वन को गए
आज्ञाकारी हो
राजपाठ त्यागा
तुम महान हो

मुझे तुम्हारा
दूसरा रूप ही भाता
तुम केवट को लगाते
प्रेम से गले
शबरी के झूठे बेर में
तुम्हे सच्चा प्रेम
दिख जाता ,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें